Haryana Top10 : नायब सैनी की अध्यक्षता में आज होगी भाजपा की अहम बैठक, संगठन को लेकर...पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Nov, 2023 10:18 PM

important meeting of bjp tomorrow under the chairmanship of naib saini

हरियाणा भाजपा की शुक्रवार को पंचकूला लोनिवि रेस्ट हाउस में एक अहम बैठक होगी। यह बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होगी। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे

डेस्कः हरियाणा भाजपा की शुक्रवार को पंचकूला लोनिवि रेस्ट हाउस में एक अहम बैठक होगी। यह बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होगी। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की यह पहली औपचारिक बैठक है। इस बैठक में भाजपा संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं बैठक के बाद नायब सैनी, मनोहर लाल व बिप्लब देब एक प्रेस वार्ता भी करेंगे। कयास लगाए जा रहें हैं कि इस प्रेस वार्ता में कुछ बड़ा ऐलान किया जा सकता है।  

संदीप उर्फ फौजी हत्याकांड में गैंगस्टर पपला गुर्जर हुआ बरी, पुलिस नहीं साबित कर पाई आरोप

बहुचर्चित संदीप उर्फ फौजी मर्डर केस में नारनौल एडीजे कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राजस्थान और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को बहुचर्चित संदीप उर्फ फौजी हत्या कांड में बरी कर दिया है।

Ambala: फिल्मी अंदाज में बैंक में हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने डेढ़ महीने बाद दबोचे लुटेरे

अंबाला पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसे हुए है व चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्शन मोड है। जिले में लगभग डेढ़ महीना पहले कोऑपरेटिव बैंक लूटने की वारदात सामने आई थी जिसकी गुत्थी अंबाला पुलिस ने सुलझा ली है। ​​​​​​​

हरियाणा में यात्रा निकालने जा रहा SRK ग्रुप, सैलजा का ऐलान...हुड्डा को भी जाएगा निमंत्रण​​​​​​​

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद हरियाणा लौट आईं हैं। जल्द ही कुमारी सैलजा हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती को लेकर सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों व 90 विधानसभाओं को यात्रा के जरिए कवर करेंगी।  जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।

पंजाब के बाद हरियाणा की राजनीति पर चढ़ूनी की नजर, पीपली रैली से कर दिया चुनावी ऐलान

किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पंजाब के बाद अब हरियाणा की सियासत में भी दखल देने का मन बना लिया है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पीपली में आज वीरवार गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में चढ़ूनी ने अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए समाजवादी पार्टी और RLD के साथ मंच से चुनावी ताल ठोकी,

हिंदू-सिख एकता का प्रतीक कपाल मोचन मेले का हुआ शुभारंभ, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद​​​​​​​

राज्य स्तरीय हिंदू सिख एकता का प्रतीक मेला कपाल मोचन साधुओं के शाही स्नान के साथ आरंभ हो गया। इस बार मेले में देश के विभिन्न राज्यों से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। महर्षि वेदव्यास की कर्मस्थली तीर्थराज बिलासपुर यमुनानगर में आयोजित इस कपाल मोचन मेले व मेला क्षेत्र में लगाई गई विशाल प्रदर्शनी का उद्घाटन अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणू एस फुलिया ने की।​​​​​​​

बदमाशों से परेशान मां-बेटी को अनिल विज का सहारा, बोले “मैं बैठा हूं कार्रवाई के लिए, उनको सीधा करना मुझे आता है

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल बंद है। मगर इसके बावजूद उनके आवास पर अब प्रतिदिन प्रदेशभर से आ रहे लोगों की कतारें लग रही है। बुधवार को भी कई लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। 

 केस के मामले में सदर थाने का सब इंस्पेक्टर ले रहा था 60 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

हरियाणा में लाख कोशिशों के बाद भी पुलिसिया महकमें में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामनिवास को करनाल की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर थाने के पास चाय की दुकान पर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया।  

शादी में जाने की जिद्द कर रही थी पत्नी, पति का चढ़ा पारा और फिर...(VIDEO)

चरखी दादरी के गांव छपार में शादी में जाने की जिद्द कर रही पत्नी पर गुस्साए पति ने गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि गुस्साए पति ने खेतों की रखवाली के लिए घर में रखी बंदूक से दो गोलियां मारी और वारदात के बाद मौके से भाग गया। परिजन महिला को दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।

प्रदूषण के लिए किसानों को खलनायक ना बनाए सरकार, पंजाब को हरियाणा से सीख लेने की जरूरत : सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। मंगलवार को कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे में आप किसानों को विलेन नहीं बना सकते, बल्कि पंजाब को हरियाणा से सीख लेनी चाहिए।

धाक जमाने को लेकर दबंगों ने युवक पर बरपाया कहर, पहले बंधक बनाकर पीटा फिर चटवाई चप्पल....

जनपद के गांव ठाणी माजरा में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से आरोपियों ने मारपीट की है। आरोपी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने पीड़ित युवक से पहले चप्पल चटवाई, उसके बाद उसे अर्धनग्नन कर बेल्ट पिटाई करते हुए वीडियो बनाया। इस सब के बाद दहशत फैलाने की नीयत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!