Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 May, 2025 08:47 PM

फरीदाबाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) के अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
फरीदाबाद (अनिल राठी): आज फरीदाबाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) के अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने शहर में जल आपूर्ति और वॉटर ट्रीटमेंट को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की।
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज की बैठक में शहर में जल आपूर्ति को लेकर तथा रेनीवेल से पानी की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई है। वहीं, नलों में बह रहे गंदे पानी को ट्रीट करके इस्तेमाल करने को लेकर भी मंथन किया गया है और आदेश जारी किए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सड़क और सीवरेज को लेकर भी चर्चा हुई है और तय किया गया है कि तय समय में, तेज गति से विकास कार्य संपन्न हो।
पिछले 4 साल से राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का कार्य अधर में लटके होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर जांच करवाई जा रही है और जल्दी ही रिपोर्ट आ जाएगी और लंबित पड़े स्टेडियम के कार्य को जल्दी ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि विकास कार्यों में देरी को लेकर जनता को परेशानी हो, जिसके लिए सरकार कृत संकल्प है। प्रदेश में पानी की सप्लाई को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने तमाम जिलों के डिप्टी कमिश्नर को कहा है कि अपने-अपने जिलों में वह पानी की आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखें और यदि कहीं पानी की कमी आती है तो उसका विकल्प भी खोजें।
जब द्वारा पार्टी नहीं दिए जाने पर सीएम सैनी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जो पानी हमें मिलता था उसे पर राजनीति की जा रही है और योजना बाद तरीके से पानी की सप्लाई को रोका गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को पीने के पानी पर अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए, क्योंकि हर जगह हम स्लोगन देखते हैं कि जल ही जीवन है ऐसे में जल के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। उन्होंने पंजाब को नसीहत देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने भी कहा था "कृत कर और वंड कर छक"।
इस अवसर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, और तमाम विधायकगण मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)