हरियाणा में यात्रा निकालने जा रहा SRK ग्रुप, सैलजा का ऐलान...हुड्डा को भी जाएगा निमंत्रण

Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Nov, 2023 07:08 PM

srk group is going to take a trip to haryana soon

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद हरियाणा लौट आईं हैं। जल्द ही कुमारी सैलजा हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती को लेकर सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों व 90 विधानसभाओं को यात्रा के जरिए कवर करेंगी।  जिसमें कांग्रेस के...

हिसार(विनोद सैनी): वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद हरियाणा लौट आईं हैं। जल्द ही कुमारी सैलजा हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती को लेकर सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों व 90 विधानसभाओं को यात्रा के जरिए कवर करेंगी।  जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।  सैलजा ने गुरुवार हिसार में प्रेस वर्ता कर बताया कि इस यात्रा के जरिए पूरे हरियाणा में राहुल गांधी का संदेश पहुंचाउंगी। इसके साथ ही कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद यात्रा का रूट तय होगा।

PunjabKesari

इस दौरान कुमारी सैलजा ने 3 दिसंबर को पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा अब कांग्रेस का फोकस 2024 लोकसभा तथा हरियाणा विधानसभा चुनाव पर है। वहीं कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर पार्टी में कुछ अंदरुनी बात होती है। वहीं उन्होंने हरियाणा के सीएम फेस के सवाल पर कहा कि सीएम और डिप्टी का फैसला आलाकमान तय करेगा। पार्टी को हर एक कार्यकर्ता को हाईकमान का फैसला मानना होगा। 

इस दौरान कुमारी सैलजा ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रहीं कांग्रेस की योजनाओं को प्रधानमंत्री मुफ्त की रेवड़ी बता कर जनता का अपमान करते हैं। अब तक 1200 रुपये का सिलेंडर बेच रहे थे। चुनाव नजदीक देखकर 200 कम किए, उसे भी उपहार का नाम देकर प्रचार कर रहे हैं। भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में हमारा घोषणा पत्र की कॉपी कर रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम को अपने टूल किट के तौर पर उपयोग कर रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई इसी का हिस्सा है। विपक्ष के नेताओं पर लगातार ईडी की छापेमारी कर आतंक मचाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा में शामिल होते ही ईडी से क्लीनचिट मिल जाती है।अब तो आम लोग भी ईडी पर चुटकले बना रहे हैं।

वहीं एक सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि आप पूरा वीडियो देखिए पीएम के पिता को मल्लिकार्जुन खरगे ने कोई गाली नहीं दी। पीएम का खुद को पीड़ित बताकर सहानुभूति लेने का यह पुराना तरीका है। पीएम हर छोटी छोटी रैली में जा रहे हैं, लेकिन पिछले मणिपुर में जाने के लिए उनके पास समय नहीं है। एक बार भी मणिपुर नहीं गए यह कैसी नीति है। सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी का नाम लेकर पनौती नहीं कहा है। भाजपाई कह रहे हैं कि प्रधानमंदी मोदी को गाली दी है। राहुल ने किसी का नाम लिया ही नहीं। थोड़ा बहुत मजाक तो चलना भी चाहिए। भाजपाई खुद तो व्यंग्य करते हैं, लेकिन खुद पर आए तो सहन नहीं कर पाते।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!