खबर का असर: भिगान टोल प्लाजा पर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 18 Sep, 2023 09:59 PM

impact of news 7 accused arrested for assaulting husband

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कार में सवार एक पति पत्नी के साथ मारपीट की और उनके साथ बदतमीजी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस खबर को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से दिखाया। जिसके...

सोनीपत( सन्नी मलिक): सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कार में सवार एक पति पत्नी के साथ मारपीट की और उनके साथ बदतमीजी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस खबर को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से दिखाया। जिसके बाद मुरथल थाना पुलिस की नींद टूटी और टोल पर पहुंचकर 7 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

PunjabKesari

  

बता दें कि सोनीपत के भिगान टोल पर कार्यरत कर्मचारियों ने कार में सवार पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा था। सोनीपत मुरथल थाना पुलिस के मुताबिक यह मामला 9 सितंबर को सामने आया था। जिसमें दोनों पक्ष थाने में जरूर पहुंचे थे, लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से थाने में कोई भी शिकायत नहीं दी गई थी और मामले में समझौता हो गया था, लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसके बाद सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के खिलाफ आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और साथ कर्मचारियों को धर दबोचा। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!