Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Feb, 2025 10:15 PM
![if the government does not agree there will be protests chadhuni warned](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_59_490222765gurnam-ll.jpg)
गोहाना पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा प्रदेश की अनाज मंडियों में सरसों की फसल मंडी में आनी शुरू हो गई है काफी फसल बिक भी चुकी है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा कहा गया था कि सभी फैसल खरीद होगी उन्होंने कहा है कि सरसों क़ी अभी सरकारी...
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा प्रदेश की अनाज मंडियों में सरसों की फसल मंडी में आनी शुरू हो गई है काफी फसल बिक भी चुकी है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा कहा गया था कि सभी फैसल खरीद होगी उन्होंने कहा है कि सरसों क़ी अभी सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है।
गुरनाम सिंह ने कहा कि आने वाले 17 तारीख को जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में एक मीटिंग रखी गई है। संगठन को विस्तारित करने को लेकर यह मीटिंग रहेगी। वहीं उन्होंने कहा है कि सरकार मंडियों का नया कानून लेकर आना चाहती है उसका कड़ा विरोध करेंगे। नए कानून को लेकर सरकार को ऑब्जेक्शन भी भेजा गया है।
उन्होंने कहा है कि अगर मडियों को तोड़ने की कोशिश से सरकार करेगी। सरकार जहां पहले तीन कृषि कानून लेकर आई थी और अब एक ही कानून में तीन कानून समा गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस कानून का कड़ा विरोध किया जाएगा और सरकार को पहले की तरह ही विरोध झेलना पड़ेगा।
वहीं ड़ल्लेवल और किसानों के लगातार धरने को लेकर उन्होंने कहा है कि आंदोलन में एक कमी रही है कि देश के सभी किसानों को एक होकर आंदोलन लड़ना था। कुछ ही संगठनों द्वारा ही आंदोलन किए जाने से किसानों की कमजोरी आई है। अन्य किसान संगठनों को नहीं मिलाया गया और भारतीय किसान यूनियन भी उनका सहयोग करना चाहती थी। फिर भी सरकार को किसानों की बात सुनाई चाहिए अगर सरकार बात नहीं सुनेगी तो सरकार के लिए सही नहीं रहेगा। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कहा है कि शहर में किसानों का कोई रोल नहीं होता, इस निकाय चुनाव में उनका कोई योगदान नहीं होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)