पलवल में शरारती तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति किया खंडित, गांव में तनाव...जांच में जुटी पुलिस
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 May, 2023 10:33 PM

शहर में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव से जटोला में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का सिर तोड़ा दिया।
पलवल(गुरुदत्त): शहर में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव से जटोला में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का सिर तोड़ा दिया। जिसके कारण गांव के हरिजन मोहल्ले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी राजवीर सिंह के साथ डीएसपी अनिल कुमार ने मौके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मूर्ति तोड़ने वालों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया।
बता दें कि पलवल का जटोला गांव कई बार सुर्खियों में रहा है। गांव-गांव में हाल ही में बनाए गए सामुदायिक भवन में गत 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी। बीती देर रात किन्ही शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा तोड़कर खंडित कर दिया। दिन-निकलने पर जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो गांव के लोगों ने गांव के सरपंच को सूचना दी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और उसके बाद गांव के बाहर के भी कई गांव के लोग जटोला गांव में पहुंच गए। भीम आर्मी पलवल जिला उपाध्यक्ष नकुल भी अपने कुछ साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पूर्व जटौला गांव से सरपंच गिर्राज सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों के मनोभावों को देखते हुए पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया।
इस दौरान गांव के सरपंच ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। बाबा साहब की प्रतिमा जिसको सरपंच गिर्राज सिंह ने अपने निजी कोष से लगाया था। उसी ने दोबारा से फिर बहुत जल्द नई प्रतिमा लगाने का एलान कर दिया। जिसके बाद गांव के लोग शांत हो गए।
डीएसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ गदपुरी थाने में एफआईआर नंबर 195 दर्ज कर ली गई है। मूर्ति को तोड़ने वाले को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

पलवल में ढाबा संचालक की बेरहमी से हत्या, इस वजह से उतारा मौत के घाट

पलवल में किशोर ने किया सुसाइड, परिवार में पसरा मातम, पिता ने कहा- होनहार था बेटा

Haryana News: हरियाणा में जमीन कीमतों में आएगा भारी उछाल, जानिए इसके पीछे का कारण

हरियाणा के 481 गांवों में लिंगानुपात 700 से कम, इन जिलों के सबसे ज्यादा गांव शामिल

पलवल में व्यक्ति पर ईंट-पत्थरों से हमला, बेटों को बचाते चली गई पिता की जान

बढ़ते तनाव को देखते हुए पंचकूला के लिए सख्त एडवाइजरी जारी, रात 7 बजे के बाद...

Karnal Mock Drill: करनाल में 5 स्थानों पर बजा सायरन, फिर...

Karnal: कमांडो कॉम्पलेक्स में जवानों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, उल्टी-दस्त की शिकायत

अंबाला में बड़ा हादसा, इको वैन ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, ड्राइवर को हिरासत में लिया