Edited By Isha, Updated: 29 Dec, 2025 09:04 PM

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित नीलोखेड़ी के पास चलते ट्रक में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ पल में ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया। चालक ने कूदकर जान बचा ली। ट्रक जूतों से भरा हुआ था।
करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित नीलोखेड़ी के पास चलते ट्रक में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ पल में ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया। चालक ने कूदकर जान बचा ली। ट्रक जूतों से भरा हुआ था।
ट्रक चालक राजबीर ने बताया कि रविवार सुबह वह चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ट्रक करनाल क्षेत्र में पहुंचा ट्रक के कैबिन से बदबू आने लगी। वह तुरंत ट्रक को साइड में लगाकर नीचे उतर गए। जैसे ही उन्होंने ट्रक रोका अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। कुछ पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ट्रक में आग लगने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। सड़क पर धुआं दूर तक दिखाई देने लगा।