Edited By Isha, Updated: 29 Dec, 2025 08:57 PM

ओढ़ी कट के समीप देर रात गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ईको कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई
रेवाड़ी: ओढ़ी कट के समीप देर रात गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ईको कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रवीण और विक्रम की मौत जानकारी के मुताबिक गांव कालाका निवासी पवन (30), प्रवीण (25), विक्रम और उनका एक अन्य साथी रविवार देर रात ईको कार से राजस्थान स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे।
अभी उनकी यात्रा शुरू ही हुई थी कि ओढ़ी गांव के पास सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ईको कार के उड़े परखच्चे टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार के परखच्चे उड़ गए और कार सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।