हरियाणा: IAS रानी नागर ने दिया इस्तीफा, वीडियो जारी कर जान को बताया था खतरा

Edited By vinod kumar, Updated: 04 May, 2020 01:25 PM

ias rani nagar resigns

हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने आज इस्तीफा दे दिया। सरकार से अनुमति मिलने के बाद वह आज ही गाजियाबाद लौट रही हैं। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा देने कुछ दिन पहले ही निर्णय लिया था। वह सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्टमेंट में...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने आज इस्तीफा दे दिया। सरकार से अनुमति मिलने के बाद वह आज ही गाजियाबाद लौट रही हैं। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा देने का कुछ दिन पहले ही निर्णय लिया था। वह सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर‌ पद पर तैनात थी। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली आईएएस अधिकारी रानी नागर अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार चिंतित थी। उन्हाेेंने हरियाणा में एक मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी शिकायत लगा रखी थी। इसी के चलते आज उन्हाेंने इस्तीफा दे दिया। 

PunjabKesari, haryana

आईएएस रानी नागर के फेसबुक पेज से...
उन्हाेंने आज इस्तीफे के बारे मेंं फेसबुक पर पाेस्ट डालकर लिखा कि मैं रानी नागर पुत्री रतन सिंह नागर निवासी गाजियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैंने आज 4 मई को आईएएस के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ़ से अपने पैतृक शहर गाजियाबाद वापस जा रहे हैं। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।

वीडियो जारी कर जान को बताया खतरा
आईएएस रानी नागर व उनकी बहन रीमा नागर ने 17 अप्रैल 2020 को जारी वीडियो में कहा है कि अगर उन्हें कुछ हो जाए या वे लापता हो जाएं तो उनके इस वीडियो को बतौर बयान सीजेएम चंडीगढ़ की अदालत में विचाराधीन केस संख्या 3573/2019 में दर्ज कराएं। आईएएस रानी नागर ने कहा है कि वरिष्ठ आईएएस सुनील गुलाटी व चंडीगढ़ पुलिस के कुछ अफसरों के खिलाफ उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हुआ है। वे दिसंबर 2019 से यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ के कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!