Edited By Isha, Updated: 20 Nov, 2024 01:47 PM
सिरसा के प्रीतनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही विवाहिता की उसके पति ने सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतका मूल रूप से भूना गांव की रहने वाली थी। पिछले एक महीने से मृतका हरप्रीत कौर अपने पति के साथ
सिरसा(सतनाम): सिरसा के प्रीतनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही विवाहिता की उसके पति ने सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतका मूल रूप से भूना गांव की रहने वाली थी। पिछले एक महीने से मृतका हरप्रीत कौर अपने पति के साथ प्रीत नगर में किराए के मकान में रह रही थी। हरप्रीत के विवाह को 18 वर्ष हो चुके थे, विवाह के बाद से ही घरेलू कलह रहती थी। मृतका का पति नशे का आदि था। वह पैसे की मांग करता था। पैसे नहीं मिलने पर तैश में आकर उसने हरप्रीत के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
मृतका के पिता व भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं। मांग पूरी नहीं होने पर हत्या की गई है। आरोप है कि पहले कई बार पंचायत भी हुई। दो बार उन्होंने पैसे भी दिए लेकिन बार-बार मांग पूरी नहीं कर पाए। उन्होंने मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और शीघ्र गिरफ्तारी हो।
मृतका हरप्रीत कौर के पिता दर्शन सिंह व भाई पवन कुमार ने बताया कि 18 वर्ष पहले हरप्रीत का विवाह किया था। विवाह के बाद से ही घरेलू कलह रहता था। इन दिनों उसकी बहन सिरसा के प्रीतनगर में किराए के मकान में रहती थी। उसका पति नशेड़ी है और नशे की पूर्ति के लिए बार-बार पैसे की मांग करता था। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद उसकी बहन को दो बच्चे हैं। बड़ी लड़की 18 साल की है। कल भी पैसे की मांग को लेकर हरप्रीत के साथ उसके पति ने झगड़ा किया। मांग पूरी नहीं होने पर तैश में आए पति ने उसके सिर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। उनकी मांग है कि आरोपी पति व ससुरालजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।