हरियाणा के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में स्टॉफ का भारी संकट, देखें खाली पदों की डिटेल

Edited By Isha, Updated: 22 Mar, 2025 11:04 AM

huge shortage of staff in haryana s hospitals and health centers

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ‘सेहत’ सही नहीं है। विभाग में डॉक्टरों सहित पैरा-मेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ व दूसरे 6 हजार 64 पद खाली हैं। हालांकि डॉक्टरों के 777 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ‘सेहत’ सही नहीं है। विभाग में डॉक्टरों सहित पैरा-मेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ व दूसरे 6 हजार 64 पद खाली हैं। हालांकि डॉक्टरों के 777 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 

दरअसल, डॉक्टराें का पे-स्केल व सुविधाएं सरकारी की बजाय प्राइवेट सेक्टर में अधिक होने की वजह से डॉक्टरा प्राइवेट नौकरी को तवज्जो देते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे डॉक्टर भी हैं जो आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं या फिर खुद की प्रेक्टिस को महत्व देते हैं। हालांकि डॉक्टरों की कमी अकेले हरियाणा या देश में नहीं बल्कि पूरे एशिया में है।

 

कहां-कहां कितने पद खाली

  • डेंटल सर्जन के 717 पदों के मुकाबले 659 डॉक्टर कार्यरत हैं और 58 पद खाली हैं। विभाग ने इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं डेंटल असिस्टेंट कम डेंटल मेकेनिक के 290 स्वीकृत पदों में से 194 पद खाली हैं। महज 96 ही पद भरे हुए हैं। इन पदों पर भर्ती इसलिए नहीं हो पा रही क्योंकि सरकार द्वारा सेवा नियमों में बदलाव किया जा रहा है। डेंटल हाइजिनिस्ट के 25 पद खाली हैं। कुल स्वीकृत 64 पदों में से 39 पद भरे हुए हैं।
  •  हरियाणा में एमपीडब्ल्यू (महिला) के 2 हजार 734 स्वीकृत पदों में से 2 हजार 137 पद भरे हुए हैं और 597 पद खाली हैं।
  •  इसी तरह से एमपीएचएस (महिला) के 514 स्वीकृत पदों में से 379 पद भरे हुए हैं और 139 पद खाली हैं। इन पदों को प्रमोशन से भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 
  •  एमपीएचडब्ल्यू के पदों को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड भेजी जाएगी। एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) के 2 हजार 832 स्वीकृत पदों में से खाली 706 पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड भेजी जा चुकी है। वहीं एमपीएचएस (पुरुष) के 42 खाली पदों को सरकार प्रमोशन से भरेगी।
  • स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के 1338 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 900 पद भरे हुए हैं। वहीं 438 खाली पदों में से 25 प्रतिशत पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा। बाकी पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड जा चुकी है।
  • हरियाणा में रेडियाेग्राफर का सबसे बड़ा संकट है। दरअसल, हरियाणा में रेडियाेग्राफर के पदों को तृतीय श्रेणी में रखा गया है। इनका पे-स्केल काफी कम है।  
  •  रेडियाेग्राफर के कुल स्वीकृत 390 पदों में से 285 भरे हुए हैं। 105 पदों को भरने के लिए विभाग की ओर से कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!