'कांग्रेस के सवालों से सदमे में भाजपा...बड़े नेता लगा रहे दिल्ली से चंडीगढ़ दौड़', नूंह में बरसे दीपेंद्र हुड्डा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Aug, 2024 09:00 PM

huge crowd gathered in deepender hooda s haryana maange hisaab yatra in nuh

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में एग्रिकल्चर ऑफिस अलवर रोड से अंबेडकर चौक से होते हुए शहीद मीनार अनाज मंडी तक हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन के तहत पदयात्रा की...

नूंह(एके बघेल): सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में एग्रिकल्चर ऑफिस अलवर रोड से अंबेडकर चौक से होते हुए शहीद मीनार अनाज मंडी तक हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन के तहत पदयात्रा की। इस दौरान सड़कों पर पैर रखने की जगह तक नहीं बची। भीषण गर्मी, उमस के बावजूद फिरोजपुर झिरका विधान सभा क्षेत्र में दीपेंद्र हुड्डा के साथ भारी तादाद में लोगों का सैलाब सड़कों पर चलता रहा।

PunjabKesari

दीपेंद्र के पीछे उमड़ा जन सैलाब

इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज एक बार फिर रिकार्ड गर्मी और उमस के बावजूद मेवात की धरती ने रिकार्ड बनाया है। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का फैसला ले लिया है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हाफ करके इसकी झलक दिखा दी है। अब विधान सभा चुनाव में जब तक भाजपा को सत्ता से बाहर नहीं कर देते हम चैन से नहीं बैठेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को यह भी कहा कि अब चुनाव होने तक बीजेपी हर तरह के षड्यंत्र रचेगी, साजिश करके कांग्रेस को निशाने पर भी लेगी। उन्होंने ऐलान किया कि चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बनने पर मेवात में यूनिवर्सिटी, फोर लेन सड़क, रेल लाईन बिछवायेंगे। उन्होंने इस बात की भी घोषणा करी कि अगले साल से मेवात जिले की अलग क्रिकेट टीम खेलेगी, एसोसिएशन बनाने की सारी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। यात्रा के दौरान विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान, पूर्व सांसद राजबब्बर उनके साथ मौजूद रहे।

PunjabKesari

कांग्रेस के सवालों से सदमें भाजपाः दीपेंद्र

उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब के तहत कांग्रेस पार्टी ने सवाल पूछे हैं, पूरी भाजपा सदमे में है, उसके बड़े नेता दिल्ली से चंडीगढ़ की दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन हिसाब नहीं दे रहें। उलटे फतेहाबाद में मुख्यमंत्री ने जो 10 काम गिनवाए उसमें 10 में से 7 काम हुड्डा सरकार के समय के थे। उनके झूठ की कलई खुल गई तो खीझ मिटाने के लिए अधिकारी को सस्पेन्ड कर उसपर सारा ठीकरा फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने हिसाब नहीं दिया तो अक्टूबर के चुनाव में प्रदेश की जनता इनका पूरा हिसाब चुकता कर देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की दुर्दशा के लिये बीजेपी सरकार जिम्मेदार है, उसने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया। 

'कांग्रेस खोलेगी जनता के लिए खजाना'

दीपेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ़्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!