Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 May, 2025 05:07 PM

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की डेट फाइनल हो चुकी है। आगामी 26 और 27 जुलाई को यह परीक्षा होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड़ (HESB) के चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
चंड़ीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की डेट फाइनल हो चुकी है। आगामी 26 और 27 जुलाई को यह परीक्षा होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड़ (HESB) के चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होनें कहा कि इस एग्जाम के लिए बोर्ड़ की तरफ से सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं।
बोर्ड़ के चेयरमैन ने पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि परीक्षा केंद्र गृह जिलों में ही बनाए जाएंगे ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। एग्जाम के लिए बायोमेट्रिक जांच और सीसीटीवी कैमरे आदि की तैयारी 2 सप्ताह में कर ली जाएगी। चेयरमैन ने बताया कि अगर अभ्यर्थी PRT ,TGT और PGT की तीनों परीक्षा देना चाहता है तो उसका भी ध्यान रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)