Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 May, 2025 08:11 PM

नोमान इलाही के 8 दिन के रिमांड के बाद भी पानीपत पुलिस के हाथ खाली नजर आए। एसपी भूपेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कुछ खास हासिल नहीं हुआ जो चैट और वॉइस मैसेज नोमान इलाही ने किए थे।
पानीपत (सचिन शर्मा): देश के साथ गद्दारी कर पाकिस्तान को सूचना देने वाले नोमान इलाही के 8 दिन के रिमांड के बाद भी पानीपत पुलिस के हाथ खाली नजर आए। एसपी भूपेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कुछ खास हासिल नहीं हुआ जो चैट और वॉइस मैसेज नोमान इलाही ने किए थे। वह डिलीट हो चुके हैं उन्हें रिकवर करना भी बाकी है। एसपी ने कहा कि नोमान इलाही के खाते में पाकिस्तान से कुछ खास पैसे नहीं आए हैं। एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही नोमान इलाही पाकिस्तान के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि यह पाकिस्तान से पैसे अलग-अलग खातों में मंगवाता था और उन लोगों से नगद रुपये ले लेता था।
पाकिस्तान में बैठे हैंडलर इकबाल काना के संपर्क में था नोमानः एसपी
एसपी ने कहा कि नोमान पाकिस्तान में बैठे हैंडलर इकबाल काना के संपर्क में था। यहां तक की वतन के साथ गद्दारी करने वाले नोमान इलाही को एसपी ने कहा कि कोई ज्यादा बड़े लेवल का नहीं है। नोमान से केवल मूवमेंट लेने के लिए पाकिस्तान में बैठा हैंडलर काम कर रहा था। एसपी ने बताया कि पाकिस्तान में बैठा हैंडलर इकबाल का नोमान के गांव कैराना का ही रहने वाला था, जो 1995 के बाद पाकिस्तान चला गया था। एसपी भूपेंद्र ने बताया कि कोई भी डिटेल न छूटे इसलिए 4 दिन का और डिमांड लिया गया है। उन्होंने बताया कि पैसों के लालच में नोमान पाकिस्तान में बैठे इकबाल काना के सम्पर्क आया।
सवाल यह उठता है कि अगर नोमान इलाही पाकिस्तान का इतना बड़ा जासूस नहीं था तो क्यों 7 दिन से पुलिस ने मीडिया के साथ जानकारी साझा नहीं की? क्यों आज तक मीडिया में उसका फोटो व वीडियो जारी नहीं किया? क्यों पुलिस ने चार दिन का फिर रिमांड लिया ?पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)