हरियाणा के 22 जिलों में सरसों की खरीद व उठान का कार्य पूरा, ये जिला रहा अव्वल... देखिए डिटेल

Edited By Isha, Updated: 21 May, 2025 12:00 PM

work of purchasing and lifting mustard is completed in 22 districts of haryana

रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा के 22 जिलों में गेहूं और सरसों की खरीद व उठान का कार्य ज़ोर शोर से संपन्न हुआ है। रबी सीजन की खरीद का कार्य जहां समाप्त हो गया है, वहीं मंडियों में उठान का कार्य चल रहा है। गौरतलब

हरियाणा डेस्क: रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा के 22 जिलों में गेहूं और सरसों की खरीद व उठान का कार्य ज़ोर शोर से संपन्न हुआ है। रबी सीजन की खरीद का कार्य जहां समाप्त हो गया है, वहीं मंडियों में उठान का कार्य चल रहा है। गौरतलब है कि राज्य के भिवानी जिले में सबसे अधिक सरसों की खरीद हुई है और सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है।
 
भिवानी जिले में 236908.98 मीट्रिक टन सरसों की खरीद

हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा भिवानी जिले में 236908.98 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। जिले में 226914.62 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी जिले में 95.78 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ। इससे 63542 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है।

सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद
प्रवक्ता ने बताया कि रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान सिरसा जिले में सबसे अधिक गेहूं की खरीद हुई है। जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, हैफड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 851132.60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। जिले में 839938.95 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है। इस प्रकार जिला सिरसा में कुल 98.68 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ है। इससे 50326 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है। उन्होंने कहा कि मंडियों में इस वर्ष रबी मार्केट सीजन में कुल 816157.68 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई जिसमें से 778737.77 मीट्रिक टन सरसों एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इस प्रकार कुल 98.59 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ है और कुल 259388 किसानों के खातों में रही जमा हुई है।

 
 इस वर्ष राज्य की मंडियों में कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जिसमें से कुल 7520312.48 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। राज्य में कुल 7435720.16 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है। गेहूं के उठान का प्रतिशत 98.88 रहा। इससे प्रदेश के कुल 469830 किसानों के खातों में राशि जमा हुई है और उन्हें सीधा लाभ पहुंचा है।  केंद्र के लिए 7313389.78 मीट्रिक टन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए 206922.70 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!