Edited By Isha, Updated: 18 May, 2025 09:13 AM

प्रदेश में यूजी कक्षाओं के लिए एडमिशन का पोर्टल सोमवार से खुल जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। सभी कॉलेजों में एडमिशन को लेकर विभाग द्वारा 12वीं कक्षा पास करने वाले करीब पौने दो ला
चंडीगढ़: प्रदेश में यूजी कक्षाओं के लिए एडमिशन का पोर्टल सोमवार से खुल जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। सभी कॉलेजों में एडमिशन को लेकर विभाग द्वारा 12वीं कक्षा पास करने वाले करीब पौने दो लाख विद्यार्थियों को संदेश भी भेजे गए हैं। संदेश में बताया कि एडमिशन का पोर्टल 19 मई से खुल रहा है, इसलिए वे जहां भी एडमिशन लेना चाहें, वहां के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विभाग द्वारा पहले ही सभी 345 कॉलेजों से सीटों का ब्योरा मांगा गया है। इसमें कहा कि उनके यहां कितनी सीटें हैं, किसी कोर्स को शुरू करना है या बंद करना है, यह भी जानकारी मुख्यालय में दी जाए, ताकि उसी अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। विद्यार्थियों को भेजे संदेश में लिखा है कि बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए आदि के लिए एडमिशन का पोर्टल खुल गया है। वेबसाइट व टोल फ्री नंबर 18001802133 जारी किया है। वर्ष 2025-26 के एडमिशन नेशनल एजूकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत होंगे।