Edited By Isha, Updated: 21 May, 2025 11:02 AM

यू.टी. चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने 18 मई से 20 मई तक वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई सीरीज "सी.एच.01 सी.जैड" के फैंसी नंबर बेच कर नया रिकार्ड कायम किया है।
चंडीगढ़ः यू.टी. चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने 18 मई से 20 मई तक वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई सीरीज "सी.एच.01 सी.जैड" के फैंसी नंबर बेच कर नया रिकार्ड कायम किया है।
इस बार 0001 नंबर 31 लाख रुपए में बिका। वहीं पहले 0001 नंबर 25 लाख रुपए में नीलाम हुआ था। उक्त सीरीज के वाहन पंजीकरण नंबर (फैंसी और चॉइस) के साथ-साथ पिछली सीरीज से बचे हुए फैंसी-विशेष पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी से चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी ने 2,94,21000 रुपए राजस्व प्राप्त किया है।
सबसे महंगे बिकने वाले नंबरों में “CH01-CZ-0007” भी खासा चर्चित रहा, जो 13 लाख 60 हजार रुपये में नीलाम हुआ। वहीं “CH01-CZ-9999” को 4 लाख रुपये में खरीदा गया। नंबर “0009” के लिए भी बोलियों की होड़ लगी और वह 1.70 लाख रुपये में बिका। कुछ नंबर अपेक्षाकृत कम कीमतों में भी गए, जैसे “CH01-CZ-0037” 73 हजार, “CH01-CZ-0057” 66 हजार और “CH01-CZ-0086” 39 हजार में नीलाम हुए। प्रशासन ने इसे एक बड़ी सफलता माना है।
अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की नीलामी पारदर्शिता के साथ होती है और इससे शहर को अच्छी-खासी आमदनी भी होती है। लोगों का उत्साह इस बात का सबूत है कि अब वाहन नंबर भी पहचान और प्रतिष्ठा का जरिया बन चुके हैं। ई-नीलामी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इसे और सरल व डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि आम लोग भी आसानी से इसमें भाग ले सकें।
क्या खास है इन नंबरों में?
- 0001 – VIP का पहला प्यार।
- 0007 – जेम्स बॉन्ड का जादू अब सड़कों पर।
- 9999 – चार नौं की दमक हर किसी को खींचती है।