हरियाणा में फिर लटकी पीजीटी भर्ती, सरकार ने कहा- एचपीएससी वापस लेगा विज्ञापन

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 May, 2023 04:35 PM

hpsc will withdraw haryana pgt recruitment advertisement

हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना पाले अभ्यर्थियों को और लंबा इंतजार करना होगा। प्रदेश में होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती फिर से लटक गई है। सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि वह भर्ती का विज्ञापन वापिस लेकर दोबारा विज्ञापन जारी करेंगे।

चंडीगढ़ : हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना पाले अभ्यर्थियों को और लंबा इंतजार करना होगा। प्रदेश में होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती फिर से लटक गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। जवाब में सरकार ने कहा है कि वह भर्ती का विज्ञापन वापस ले लेंगे। इसके बाद नए सिरे से विज्ञापन निकाला जाएगा। हाईकोर्ट में HPSC के द्वारा पीजीटी एग्जाम पैटर्न बदले जाने पर एक जनहित याचिका डाली गई थी। जिसके तहत सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया है। हरियाणा में पीजीटी के कुल 4,476 पदों पर 45 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।

दरअसल भिवानी निवासी पूनम ने बार बार पीजीटी भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदले जाने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। पूनम कुमारी ने हाईकोर्ट को बताया कि अगस्त 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी के विभिन्न विषय के शिक्षकों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। नवंबर 2020 में इन पदों को भरने की जिम्मेदारी एचपीएससी को दी गई और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया।

इस भर्ती को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 को HPSC ने एग्जाम का पैटर्न जारी किया। इसके अनुसार 150 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाने थे। इसके बाद 20 मार्च को एचपीएससी ने परीक्षा की नई योजना जारी कर दी। नई परीक्षा योजना मे परीक्षा को दो चरणों में विभाजित कर दिया। इसके तहत प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करना तय किया गया। याची ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के आरंभ होने के बाद इस प्रकार नियम में बदलाव करना सही नहीं है।

याचिकाकर्ताओं ने पूनम ने बताया कि वह इस भर्ती के लिए पिछले 4 साल से तैयारी कर रही हैं। परीक्षा से ठीक पहले नई प्रक्रिया अपनाना अवैध और मनमानी है। याचिका में कहा गया है कि आयोग ने पहले मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के साथ लिखित परीक्षा की घोषणा की थी, लेकिन बाद में व्यक्तिपरक प्रश्नों के साथ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर दी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!