Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Dec, 2025 06:31 PM

कैथल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। मंगलवार को नाले से नीले रंग के सूटकेस में एक महिला का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने सूटकेस को नाले में कुत्तों द्वारा खींचते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। मंगलवार को नाले से नीले रंग के सूटकेस में एक महिला का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने सूटकेस को नाले में कुत्तों द्वारा खींचते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 30 साल है। शव कई दिनों पुराना प्रतीत होता है। पानी में पड़े रहने के कारण शरीर सूज चुका है और कुछ अंगों में गलन भी हो चुकी है। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल शव को पहचान नहीं हो पाई है।
हत्या कर ड्रेन में फेंका शव

शुरुआती जांच में महिला के गले पर रस्सी जैसे निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका है। जांच टीम के अनुसार, महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में बंद कर ड्रेन में फेंका गया होगा। सूटकेस से महिला के शव के अलावा 2 अन्य कपड़े भी मिले हैं।
कुत्ते खींच रहे थे सूटकेस
ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 4 बजे गांव शीला खेड़ा के पास बने डेरों के नजदीक नाले में कुत्ते सूटकेस को खींच रहे थे। उनके पास जाने पर तेज बदबू आने लगी। शक होने पर जब सूटकेस खोला गया तो अंदर महिला का शव मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया।
हाथ पर बना हुआ है टैटू
SHO गीता के अनुसार, मृतका के हाथ पर टैटू बना हुआ है। इसमें S के डिजाइन का टैटू बना हुआ है। इसी की सहायता से पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव को सिविल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है और आसपास के सभी थानों को जानकारी भेज दी गई है। SHO ने कहा, अगर कुछ दिनों में पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)