रोहतक में हुड्डा तो झज्जर में शर्मा ने परिवार सहित किया मतदान, सभी ने की लोकतंत्र के लिए वोटिंग की अपील

Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 May, 2024 12:50 PM

hooda voted in rohtak and sharma along with his family in jhajjar

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के 6वें फेज में वोटिंग जारी है। सूबे में 10 लोकसभा व एक विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। हालांकि गर्मी के वजह से वोटरों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है...

रोहतकः हरियाणा में लोकसभा चुनाव के 6वें फेज में वोटिंग जारी है। सूबे में 10 लोकसभा व एक विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। हालांकि गर्मी के वजह से वोटरों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे रोहतक से लोकसभा प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार सहित सांघी गांव के कम्युनिटी सेंटर में मतदान किया। इस दौरान लोगों से वोट करने की अपील करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है। 

PunjabKesari

वोटिंग के बाद दीपेंद्र ने कहा कि "मैं हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप सभी अपने परिवार सहित अधिक से अधिक मतदान करें! आपके द्वारा दिया गया वोट संविधान एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगा। आइए मतदान करके देश के लिए अपना फर्ज जरूर निभाएं!"

PunjabKesari

इसके अलावा रोहतक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने झज्जर में अपने परिवार संग मतदान किया। उन्होंने भी लोगों से मतदान करने की अपील की।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!