हिसार सांसद जेपी ने दिया सीएम नायब सिंह जवाब, कह दी ये बड़ी बात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Apr, 2025 04:16 PM

hisar mp jaiprakash replied to cm nayab singh statement

हिसार के काग्रेस सांसद का जयप्रकाश ने दिया सीएम नायब सिंह सैनी को जवाब दिया है। सांसद ने कहा कि बीजेपी ने एयरपोर्ट को बना दिया। ऐयर ड्रम बना कर रख दिया है, अभी उन्होंने कहा कि वन्य विभाग नियमित उड़ान को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुनर्विचार करने के...

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार से सांसद जेपी बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे तो दूसरी तरफ सीएम सैनी भी जेपी पर बीती रोज तंज कसते हुए नजर आए। सीएम नायब सैनी ने जेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वो हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या चले और जयप्रकाश की फ्लाइट के टिकट नहीं लगेगी। बस आज सीएम सैनी के तंज पर हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी ने भी अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हिसार के एयरपोर्ट को सरकार ने एरोड्रम बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि वन्य विभाग नियमित उड़ान को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुनर्विचार करने के कहा है। सांसद ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट भाजपा झूठ बोल रही है सभी मेरा इस्तीफा मांग रहे है। अगर ये इंटरनैशनल होता में इस्तीफा दे देता है। सांसद ने कहा कि बीजेपी के लोगों को जनता से  माफी मांगनी चाहिए लाइसेंस हिसार ऐरो डर्म के नाम से है। 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इंटरनेशनल महम के चांग में मंजूर हुआ था। उसका नाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कारगो था। सांसद ने कहा कि 2013 में यूपीए सरकार ने 50 स्थानों पर एयरपोर्ट बनाए थे। हमने 2 सौ एकड़ जमीन देनी थी और उस समय में एयरपोर्ट बनाना था। आज लाइसेंस हिसार का मिला वह ऐरोड्रम का मिला है ये बेर को अंगूर कह कर बेच सकते है इनके अंगूर भी खट्टे और बेर भी खट्टा है। सांसद ने कहा कि बीजेपी जगह-जगह बोर्ड लगा दिए कि हिसार में इटर नेशनल एयरपोर्ट लग रहे थे कहा है बीजेपी सरकार का वायदा। उन्होंने कहा कि हमने दौ सौ एकड़ भूमि देनी परंतु आज बहुत ज्यादा दे दी गई। 

एमपी ने कहा कि हिसार को डिग्रेड़ कर दिया है। तीन ट्रम तक  बीजेपी ने इटरनैशनल ऐयरपोर्ट के नाम वोट मांगें थे। उन्होंने कहा कि एयरफील्ड से एयरपोर्ट बनाया था और अब सरकार ने एयरपोर्ट से एरोड्रम बना दिया। हिसार में एरोड्रम स् भजन लाल सीएम थे उस समय भी फ्लाइट उडी थी। हरियाणा सरकार ने एयर लाइस से एमओयू से साइन किया है खाली सीट होगी तो हरियाणा सरकार खुद होगी। हरियाणा सरकार को पहले सिक्योरिटी जमा करवानी होगी। भाजपा लोगों के खून पसीने की कमाई को नुकसान कर रही है। हरियाणा एचकेआरएन के कर्मचारी निकाले जा रहे है। 

सांसद ने कहा कि इसमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जनता की खून पसीने की कमाई को लूट लिया जा रहा हैे। सांसद ने कहा एरोड्रम के चेयरमैन में खुद हूं वह सत्रह अप्रैल को हिसार के निरीक्षण करेगे। हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता तो हिसार में व्यापार का काम चलता पर हिसार के एयरपोर्ट एरोड्रम है। हिसार एयरपोर्ट पर लाइट लैडिगं नहीं हैट्रैमिनल नहीं है और एडीजी नहीं है। हिसार के एयरपोर्ट का नाम हिसार की जमीन ले यहां लुवास यूनिवस्ट्री का नुकसान किया है। हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम नहीं हिसार एरोड्रम के नाम से है। चील आगे जाए तो जहाज को गिरा देती है। बीएंडआर जो काम किया है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सीएम ने मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए बिजली तारो मोटी तारो को खुलवा कर देख लेना उनमें कमी रहेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!