Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Apr, 2025 06:37 PM

हांसी में बुधवार को पुलिस ने कैफे और होटलों पर छापेमारी की। अनाज मंडी के नजदीक जींद रोड पर स्थित गुड़ लक होटल में एक महिला सहित 3 युवकों को भी काबू किया गया।
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में बुधवार को पुलिस ने कैफे और होटलों पर छापेमारी की। अनाज मंडी के नजदीक जींद रोड पर स्थित गुड़ लक होटल में एक महिला सहित 3 युवकों को भी काबू किया गया, जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा छापेमारी में मिले युवक-युवती अपना मुंह छुपा कर पुलिस की गाड़ी में बैठते दिखाई दिए।
इस मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि हांसी में कई होटलों में संदिग्ध गतिविधियां चलती हैं, जिनकी रोकथाम के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। आज भी कुछ भी युवक-युवती को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनकी छानबीन कर रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि हांसी में इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों को पुलिस की चेतावनी है कि वह या तो यह अनैतिक धंधे छोड़ दें या पुलिस की इन कार्रवाइयों के प्रति तैयार रहे। साथ में डीएसपी ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस के द्वारा भविष्य में भी की जाएगी। ताकि आम जनता को साफ और स्वच्छ माहौल मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)