Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2025 07:33 PM
हरियाणा के सिरसा जिले के अंतर्गत आने वाले रोड़ी गांव से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जो क्षेत्र में गहराते नशे के संकट की भयावहता को दर्शाती हैं। वीडियो में एक युवक नहर के पास पानी के गड्ढे में बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है, जिसकी बांह में...
सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले के अंतर्गत आने वाले रोड़ी गांव से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जो क्षेत्र में गहराते नशे के संकट की भयावहता को दर्शाती हैं। वीडियो में एक युवक नहर के पास पानी के गड्ढे में बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है, जिसकी बांह में इंजेक्शन (सिरिंज) अभी भी लगा हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों और पूर्व सरपंच मेजर सिंह ने युवक को बेसुध हालत में देखा और तुरंत हरियाणा पुलिस की '112' टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई। हालांकि, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय अस्पताल में समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे उच्च केंद्र (कालांवाली) रेफर करना पड़ा।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक के पास खून से सनी सिरिंज पड़ी थी, जो घातक ओवरडोज का संकेत दे रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंजाब और हरियाणा की सीमा पर स्थित रोड़ी गांव अब नशे का अड्डा बन चुका है। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन की ढिलाई के कारण गांवों में 'चिट्टा' (सिंथेटिक ड्रग) और हेरोइन का कारोबार खुलेआम चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र का कोई भी नया नौजवान सुरक्षित नहीं बचेगा।
हालिया अन्य घटनाएं। सिरसा जिले में पिछले कुछ दिनों में नशे से संबंधित कई मौतें सामने आई हैं। हाल ही में सिकंदरपुर गांव में भी एक 25 वर्षीय युवक अमनदीप का शव गुरुद्वारे के पीछे मिला था, जहां सीसीटीवी फुटेज में उसे अन्य युवाओं के साथ नशा करते देखा गया था।