Hisar: बाइक चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस को देखकर भाग रहे थे आरोपी...चार काबू

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2025 03:14 PM

hisar big gang of bike theft busted accused were running away seeing police

हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हिसार में अलग अलग जगह से चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हिसार में अलग अलग जगह से चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान प्रवीण, सनी उर्फ नेपाली, शिवम् उर्फ सीमिया व साहिल के रूप में हुई है। सभी हिसार के तलवंडी राणा के रहने वाले हैं। 

पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम कल 14 जनवरी को गश्त के दौरान एयरपोर्ट चोक पर मौजूद थी। उसी समय हांसी की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो युवक आ रहे थे। पुलिस टीम को देख अचानक से वापस भागने लगे। जिन्हें शक के आधार पर मोटरसाइकिल सहित काबू कर नाम पता पूछ तो उन्होंने अपना नाम प्रवीण सनी निवासी तलवंडी राणा बताया।

PunjabKesari

चेसिस नंबर से हुआ खुलासा

पुलिस टीम द्वारा बाइक के कागजात बारे पूछने पर कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। पुलिस रिकॉर्ड में बाइक के चेचिस नंबर चेक करने पर चोरी बारे में 31 अक्टूबर को थाना सदर हिसार में केस दर्ज पाया गया। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरोह बना चुराई कई बाइक

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि टीम ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी प्रवीण और सनी ने बताया, आरोपी अमित वासी मलाहपुर, शिवम् उर्फ सीमिया और साहिल के साथ मिलकर बाइकें चुराते हैं। अमित हिसार में बाइक चोरी करता और इन्हें देता था। फिर ये चारों आरोपी उन बाइकों की नंबर प्लेट हटा उन्हें बेचने के इरादे से छिपा देते। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जहां पुलिस ने एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में से बरामद की हैं। इस मामले में पांचवें आरोपी अमित को जेल में भेजा गया है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। जिन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!