Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jan, 2025 06:13 PM
हिसार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
डेस्कः हिसार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को वह अपने दोस्त प्रदीप और नरेश पुनिया के साथ बाइक पर जा रहा था। मल्लापुर गांव के पास मिगनीखेड़ा के मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में मल्लापुर निवासी नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काजला निवासी प्रदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक युवक घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गई। बता दें मृतक नरेश की महज दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं प्रदीप के तीन बच्चे हैं - दो बेटियां और एक बेटा। वह खेती-बाड़ी का काम करता था। सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)