स्कूलों में क्रिसमस-डे मनाने पर हिंदू संगठनों की चेतावनी, कहा- अगर मनाते मिले तो...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2025 07:42 PM

hindu organizations issue warning against celebrating christmas day in schools

कुरुक्षेत्र में हिंदू संगठनों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस मानने वाले स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है। हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर कोई भी 25 दिसंबर को कोई भी स्कूल क्रिसमस मनाएगा तो...

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र में हिंदू संगठनों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस मानने वाले स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है। हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर कोई भी 25 दिसंबर को कोई भी स्कूल क्रिसमस मनाएगा तो वह स्कूल के अंदर जाकर उसे बीच में ही रोकेंगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में इसके लिए एक बैठक की।

हिंदू संगठनों ने कहा कि हमारा देश संत-महात्माओं का देश है। सदियों से यहां हिंदू धर्म का प्रचलन है लेकिन कुछ समय से ईसाई मिशनरियों ने क्रिसमस डे एक अलग ही प्रथा शुरू कर रखी है। अब यह धर्म इतना बढ़ने लगा है कि सभी स्कूलों में भी क्रिसमस डे के रूप में मनाने लगे हैं जो कि सनातन के लिए खतरनाक है। 

PunjabKesari

उन्होनें कहा कि महिलाओं को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि अपने बच्चों के सनातन धर्म को लेकर जाऐं। अगर किसी स्कूल में ऐसा किया जा रहा है तो इसका विरोध करना चाहिए। हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर किसी स्कूल में 25 दिसंबर सेलिब्रेट किया गया तो वह इसका विरोध करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!