टोहाना में फेसबुक पर महिला पार्षदों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Nov, 2024 04:30 PM

heavy penalty for commenting on women councilors on facebook

टोहाना मे सोशल मीडिया पर चेयरमैन और महिला पार्षदों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान..

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में फेसबुक पर महिला पार्षदों पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर चेयरमैन और महिला पार्षदों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित मोर के तौर पर हुई है। 

बता दें कि नगर परिषद चेयरमैन व पार्षदों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि बुधवार तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो शहर की सामाजिक संस्थाओं को लेकर शहर थाना में धरना दिया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। 

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि महिला पार्षदों व नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर गलत टिप्पणी करने के मामले में आरोपी को काबू कर लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा फेसबकू पर फर्जी आईडी बनाकर गलत पोस्ट की थी। 

डीएसपी के अनुसार आरोपी ने बताया नगर परिषद चेयरमैन चुनाव के दौरान की रंजिश रखते हुए अंकित ने चेयरमैन नरेश बंसल के खिलाफ ये पोस्ट की थी जिसके चलते अब इसे काबू कर लिया है। आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में लिया जाएगा। आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!