Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Nov, 2024 04:30 PM
टोहाना मे सोशल मीडिया पर चेयरमैन और महिला पार्षदों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान..
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में फेसबुक पर महिला पार्षदों पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर चेयरमैन और महिला पार्षदों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित मोर के तौर पर हुई है।
बता दें कि नगर परिषद चेयरमैन व पार्षदों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि बुधवार तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो शहर की सामाजिक संस्थाओं को लेकर शहर थाना में धरना दिया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।
डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि महिला पार्षदों व नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर गलत टिप्पणी करने के मामले में आरोपी को काबू कर लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा फेसबकू पर फर्जी आईडी बनाकर गलत पोस्ट की थी।
डीएसपी के अनुसार आरोपी ने बताया नगर परिषद चेयरमैन चुनाव के दौरान की रंजिश रखते हुए अंकित ने चेयरमैन नरेश बंसल के खिलाफ ये पोस्ट की थी जिसके चलते अब इसे काबू कर लिया है। आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में लिया जाएगा। आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)