Edited By Manisha rana, Updated: 14 Mar, 2023 03:40 PM

H3N2 वायरस को लेकर एक बार फिर से लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है जहां नारनौल के नागरिक अस्पताल में इस नए वेरिएंट के वायरस को लेकर स्वास्थ्य...
रेवाडी़ (महेंद्र भारती) : H3N2 वायरस को लेकर एक बार फिर से लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है जहां नारनौल के नागरिक अस्पताल में इस नए वेरिएंट के वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है और एक स्पेशल वार्ड भी बनाया है।
मौसम के बदलने से अब लोगों में खासी जुखाम और हल्के बुखार की शिकायत आने लगी हैं। हालांकि इस तरह की बीमारियों को लेकर नारनौल के नागरिक अस्पताल में अब ओपीडी की संख्या भी बढ़ती जा रही है और अस्पताल परिसर में मरीजों की संख्या काफी देखने को मिल रही है। इस तरह के मरीज आने से मरीजों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन यहां आने वाले मरीजों में इस नए वायरस के कोई भी लक्षण अभी तक सामने नहीं आए हैं।
नारनौल के सरकारी नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनिल यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस नए वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि लोग इस वायरस से बचने के लिए मास्क लगाकर रखें, हाथ को बार-बार धोएं और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)