Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Jul, 2024 02:56 PM
हरियाणा में बेलगाम अपराधियों पर पुलिस के एक्शन का असर दिखने लगा है। 28 जून को सोनीपत के कुंडली स्तिथ एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी कैश रिकवरी वैन से 38 लाख रुपए लूटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...
सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा में बेलगाम अपराधियों पर पुलिस के एक्शन का असर दिखने लगा है। 28 जून को सोनीपत के कुंडली स्तिथ एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी कैश रिकवरी वैन से 38 लाख रुपए लूटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार झज्जर निवासी लूट का मुख्य सरगना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। उसके पैर में गोली भी लगी है। जिसका अब खरखोदा सब डिवीजन सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंचकर सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी इस मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं।
पहले आप ये सीसीटीवी देखो आप सीसीटीवी तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे दो बदमाश कुंडली स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी कैश रिकवरी वैन में रखा एक बॉक्स उठाते हैं। उसके बाद बाइक पर रखकर फरार हो जाते हैं। भागते समय आरोपियों ने वैन के चालक मानेश्वर को गोली भी मारी थी।
लूट का मुख्य सरगना की दीपक निवासी झज्जर गांव रिवाडी खेड़ा के रूप में हुई है। इसने ही आपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था और सोनीपत पुलिस की सभी क्राइम ब्रांच की टीमें इसके और इसके साथी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थीं, शुक्रवार को सुबह से ही कई टीमें दीपक का पीछा कर रही थी, तभी दीपक गांव रोहणा और बरोना रोड पर आया और इसने चारों तरफ से अपने आपको घिरा हुआ देखा तो इसने देसी पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर लूटेरे को दबोच लिया।
इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से 38 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह एक सदस्य दीपक निवासी रिवाड़ी खेड़ा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इसके अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आएगी उसे साझा किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)