Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Dec, 2024 06:41 PM
रविवार को सक्रिय हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार रात तक आगे निकल गया। इसके चलते आज (मंगलवार) से तापमान में और गिरावट आएगी। इस दौरान प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
हिसार: रविवार को सक्रिय हुआ एक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार रात तक आगे निकल गया। इसके चलते आज (मंगलवार) से तापमान में और गिरावट आएगी। इस दौरान प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के पूर्वी व उत्तरी जिलों में रविवार को बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे तक करनाल में 12.6, कुरुक्षेत्र में 0.5, यमुनानगर 0.5 एमएम बारिश हुई। हालांकि सोमवार को प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जबकि औसत अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट आई।
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अब 15 दिसंबर तक तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में शीत लहर का प्रकोप रहेगा और रात का तापमान 2 से 5 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा। वहीं, दिन का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे आ जाएगा। जिन क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है, वहां एक दो दिन में कोहरा छा सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)