Edited By Isha, Updated: 10 Nov, 2024 06:09 PM
हरियाणा पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं को झटका लगा है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से विधानसभा चुनाव की घोषणा से डेढ़ घंटा पहले निकाली 5,600 पुलिस भर्ती फिलहाल थम चुकी है। बता दें कि एचएसससी ने
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं को झटका लगा है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से विधानसभा चुनाव की घोषणा से डेढ़ घंटा पहले निकाली 5,600 पुलिस भर्ती फिलहाल थम चुकी है। बता दें कि एचएसससी ने 16 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था।
इनमें पुरुष सिपाही के 4000, महिला सिपाही के 600 और आईआरबी पुरुष सिपाही के 1000 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए CET पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे। इन पदों के लिए हरियाणा के बेरोजगार युवा आवेदन कर चुके हैं, लेकिन इन पर अभी तक आयोग ने आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर, 2024 थी।
कांग्रेस की शिकायत से फंसा पेंच
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निकली पुलिस की सिपाही भर्ती की कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। तब कमीशन ने दावा किया था कि यह विज्ञापन दिन में दोपहर डेढ़ बजे अपलोड कर दिया था।