Edited By Isha, Updated: 07 Sep, 2024 09:12 PM
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा या नहीं इस पर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पा रही है। हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर दिल्ली में चल रही
नई दिल्ली: हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा या नहीं इस पर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पा रही है। हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर दिल्ली में चल रही मीटिंग के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि जल्दी गठबंधन फाइनल हो जाएगा, आम आदमी पार्टी को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही हैं। बाबरिया ने कहा कि कल या परसों तक गठबंधन फाइनल हो जाएगा।
गौर रहे कि शुक्रवार को ये खबर सामने आई थी कि कांग्रेस और आम आप के बीच अलायंस को लेकर बात नहीं बन पा रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राघव चड्ढा ने कहा, "अभी बातचीत चल रही है। हमें उम्मीद है कि देश के हित में, हरियाणा के हित में गठबंधन किया जा सकता है। इसको लेकर हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद कायम है चर्चाएं चल रही हैं।