Edited By Isha, Updated: 06 Feb, 2021 04:40 PM
आज आवर्धन नहर में दो युवक अचानक डूब गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने युवकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): आज आवर्धन नहर में दो युवक अचानक डूब गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने युवकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है ।

बताया जा रहा है कि 4 दोस्त नहर पर घूमने के लिए निकले थे लेकिन अचानक ही अभिषेक नामक युवक का नहर में मुंह धोते हुए पैर फिसल गया और उसको बचाने के चक्कर में गौरव भी अभिषेक के साथ नहर में डूब गया जिसके बाद उनके साथ आए सागर ने पुलिस को सूचित किया । सागर ने बताया कि हम चार दोस्त मिलकर यहां पर घूमने आए थे लेकिन अचानक नहर में पैर फिसल जाने के चलते उसके दो दोस्त नहर में डूब गए।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक नहर में डूब गए हैं। मौके पर पहुंचे लेकिन नहर का बहाव तेज होने की वजह से दोनों युवक नहर में काफी दूरी चले गए थे । पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों युवकों को बरामद नहीं किया जाता तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता वही मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की खोज कर रही है ।