बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावनाएं, कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का सत्ता पक्ष करारा जवाब देने को तैयार

Edited By Isha, Updated: 17 Feb, 2024 01:34 PM

haryana news budget session likely to be turbulent

आगमी 20 फरवरी से  शुरू हो रहे हरियाणा बजट सत्र में मनोहर लाल के पिटारे से एक बार फिर से हर बार की तरह  जनता के लिए राहत व टैक्स फ्री बजट रहने की उम्मीद जताई जा रही है! वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भी बजट सत्र

 चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी):  आगमी 20 फरवरी से  शुरू हो रहे हरियाणा बजट सत्र में मनोहर लाल के पिटारे से एक बार फिर से हर बार की तरह  जनता के लिए राहत व टैक्स फ्री बजट रहने की उम्मीद जताई जा रही है! वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भी बजट सत्र को लेकर भाजपा को घेरने की कड़ी तैयारी के दावे किए जा रहे हैं।  

 कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाएगी। जिससे बजट सत्र हंगामा पूर्ण रहने के आसार है!सत्ता पक्ष भी करारा जवाब देने को तैयार है। इसको लेकर नेता विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर सभी विधायकों को दिशा निर्देश दिए गए थे! वहीं कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ,वरूण मुलाना  नीरज शर्मा के अलावा भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई द्वारा लगाए गए सवालों में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ डॉक्टरों की कितनी सीटें, नौकरियों की नियुक्ति में  रिश्वत  ,पशु अस्पतालों में चिकित्सकों तथा दवाइयां की कमी जैसे मामलों को लेकर सवाल लगाए गए हैं। (बॉक्स) प्रदेश के शिक्षा ,संसदीय कार्य, वन पर्यटन तथा अतिथि सत्कार मंत्री  कंवरपाल गुर्जर  ने विश्वास वक्त करते हुए बताया कि कि इस बार का बजट भी पिछले हर साल की बजट की तरह बिना किसी अतिरिक्त कर के जनता को राहत देने वाला होगा

जो कि प्रदेश के युवा ,महिला, किसान ,गरीब सहित प्रत्येक के वर्ग के हित का ध्यान रखा जाएगा! उन्होंने बताया कि भले ही देश में प्रदेश चुनाव में समय थोड़ा ही है लेकिन केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा बजट लोक  लुभावन न होकर स्थायित्व और विकास की गति देने वाला होगा! उन्होंने  बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के समय में जहां में 60 हजार करोड रुपए का बजट होता था !इस बार उन्हें दृढ़ विश्वास है कि हरियाणा का बजट 2 लाख  करोड़ के आसपास हो सकता है। उन्होंने हरियाणा के कर्ज को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इसको लेकर सवाल महज विपक्षी दल कांग्रेस ही उठा रहा है। अभी तक किसी भी आर्थिक विशेषज्ञ ने हरियाणा के कर्ज को लेकर किसी भी प्रकार से कोई सवाल नहीं उठाया और ना ही इसे प्रदेश के लिए नुकसानदेह बताया है उन्होंने कहा कि जब भी किसी भी व्यक्ति का कारोबार बढ़ेगा स्वाभाविक है उसका कर्ज भी बढ़ेगा कहा कि बढ़ते खर्च किसी भी प्रकार से चिंता करने की जरूरत नहीं है ।

कर्ज के साथ-साथ प्रदेश के गति के पहिए को बड़ी ही तेजी से घूम रहा है आधारभूत ढांचा भी पहले की अपेक्षा कई गुना अधिक मजबूत हो रहा है गुर्जर ने कहा कि  15 फैसले एमएसपी रेट पर खरीदी जा रही है! जो कि देशभर में अपने आप में एक रिकॉर्ड है! इसके अलावा प्रधानमंत्री मान धन योजना,  किसान सम्मान निधि के जरिए हर किसान के खाते में 6000 रुपए प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अलावा अब तक प्रदेश भर के किसानों को पिछले 9 साल में 12 हजार करोड रुपए के आसपास लाभ दिया जा चुका है। वहीं प्रदेश के परिवहन, उच्चतर शिक्षा व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा भी आगामी पेश होने वाले बजट जनकल्याणकारी होगा ।

 
   
हर अंदाज में जवाब देते हैं सी एम

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल विपक्ष के जवाब देने के लिए जहां अब साढे 9 वर्ष का लंबा अनुभव रखते हैं।वहीं हर राजनैतिक व प्रशाशनिक  सवालों का जवाब कुशलता से देने में सजग हैं।सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष व अन्यों द्वारा की जाने वाली शायरी का जवाब भी उन्हीं के अंदाज में देने का कौशल भी उनमें है।गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी विपक्ष के सवालों का कुशलता व बेबाकी से जवाब देते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!