हिमानी नरवाल हत्याकांड पर बोले मंत्री अनिल विज, कांग्रेस में दूसरों को पीछे....

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Mar, 2025 04:07 PM

haryana news anil vij reaction on himani narwal murder case

हरियाणा के हिसार में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर शव सूटकेस में फेंक दिया गया। इस मामले को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज का भी बयान आया है।

डेस्कः  हरियाणा के हिसार में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर शव सूटकेस में फेंक दिया गया। इस घटना से हिमानी की मां टूट गईं हैं और बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है। इसी बीच हरियाणा के मंत्री अनिल विज का भी बयान आया है। विज ने कहा कि मां के आरोप गंभीर हैं। कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं। दूसरों को पीछे धकेलकर आगे बढ़ना कांग्रेस की पुरानी आदत है। पुलिस इसकी जांच कर रही है, जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

हिमानी की हत्या का पूरा घटनाक्रम

घटना 1 मार्च की सुबह रोहतक का सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था। राहगीरों की नजर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी कि इसमें कुछ संदिग्ध है। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची। जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें देखकर सबके होश उड़ गए। अंदर एक युवती की लाश थी। उसका गला चुन्नी से बंधा हुआ था और हाथों में मेहंदी के निशान थे। 

देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर लाश को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया है। पहले तो मृतका की पहचान को लेकर सस्पेंस बना रहा, लेकिन फिर पुलिस ने खुलासा किया कि यह कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव है। हिमानी की कई तस्वीरें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ देखी गईं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ वाली हिमानी की तस्वीरें भी वायरल हैं।

सांपला थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में यही इशारा लग रहा था कि हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई, लेकिन सवाल ये था कि आखिर हत्या की वजह क्या है? क्या यह कोई निजी रंजिश थी, या फिर इसके पीछे कोई अन्य साजिश? सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल हमें कोई राजनीतिक एंगल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं। मामले को सुलझाने के लिए टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!