Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2021 01:54 PM

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में अंबाला शहर के जनसूई गांव के रहने वाले सीनियर हवलदार निर्मल सिंह क्रास फायरिंग के दौरान शहीद हो गए हैं। निर्मल सेना की 10 जेके राइफल्स यूनिट में तैनात थे। उन्हें मौके पर ही प्राथमिक
अंबाला(अमन): पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में अंबाला शहर के जनसूई गांव के रहने वाले सीनियर हवलदार निर्मल सिंह क्रास फायरिंग के दौरान शहीद हो गए हैं। निर्मल सेना की 10 जेके राइफल्स यूनिट में तैनात थे। उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर यूनिट बेस में ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा छह साल की बेटी और 3 साल के बेटे के अलावा एक दिव्यांग भाई भी है।

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे अचानक पाकिस्तानी सेना से सीजफायर तोड़ दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल पर कृष्णा घाटी सेक्टर में बनी फॉरवर्ड पोजिशन पर की गई इस फायरिंग में हवलदार निर्मल सिंह घायल हो गए थे। बाद में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आज 11 बजे शहीद का शव हेलीकॉप्टर से अंबाला पहुंचेगा। शव यहां हेडक्वार्टर के सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद तमाम औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को सम्मान के साथ गांव जनसूई पहुंचाया जाएगा।
ऑनरेरी कैप्टन बजीर सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे करीब दो मिनट के लिए सरकारी फोन से निर्मल सिंह ने अपनी पत्नी से बातचीत की थी और कहा था कि यहां सब ठीक है। कैप्टन बजीर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह करीब 3 महीने पहले ही अंबाला अपने घर से वापस ड्यूटी पर आया था।