स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 : करनाल फिर बना हरियाणा का सिरमौर

Edited By Shivam, Updated: 07 Mar, 2019 02:57 PM

haryana hindi news karnal is th most clean city in haryana

केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय ने बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामों का ऐलान कर दिया। हरियाणा के करनाल ने एक बार फिर पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया जबकि एक लाख से तीन लाख की आबादी के देश के 425 शहरों में करनाल को 24वां रैंक...

करनाल (ब्यूरो): केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय ने बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामों का ऐलान कर दिया। हरियाणा के करनाल ने एक बार फिर पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया जबकि एक लाख से तीन लाख की आबादी के देश के 425 शहरों में करनाल को 24वां रैंक हासिल हुआ। स्वच्छता को लेकर अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि है। गौर हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में करनाल को 65वां तथा 2018 में 41वां रैंक मिला था। इस प्रकार एक साल के बाद करनाल ने 17 पायदान पार कर न केवल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है, बल्कि हरियाणा में भी प्रथम रहकर सिरमौर बना है।

नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता, उपायुक्त करनाल विनय प्रताप सिंह, निगम आयुक्त राजीव मेहता तथा उपनिगम आयुक्त धीरज कुमार ने इस उपलब्धि के लिए सभी शहर वासियों को बधाई दी।  निगम आयुक्त राजीव मेहता ने बताया कि स्वच्छता को लेकर बीती जनवरी में देश के अलग-अलग आबादी के 4 हजार 237 शहरों का केन्द्रीय टीम की ओर से सर्वेक्षण करवाया गया था। यह करीब 40 करोड़ की आबादी का सर्वे था तथा इस परीक्षा में 5 हजार अंक निर्धारित किए गए थे। करनाल को 3735.72 के स्कोर से 24वां रैंक मिला। इसमें डायरैक्ट आब्जर्वेशन के 1250 में से 1204 अंक, सिटीजन फीडबैक के 1250 में से 1000.92, सॢवस लैवल प्रोग्रैस में भी 1250 में से 780.8 तथा सर्टीफिकेशन में 1250 में से 750 अंक मिले। शहर के 7154 नागरिकों ने अपनी फीडबैक दी। गारबेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग में करनाल को 3 स्टार मिले। जबकि ओ.डी.एफ. सर्टीफिकेशन में शहर ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस रहा था। 

PunjabKesari, karnal

आयुक्त के अनुसार इस उपलब्धि के लिए करनाल के नागरिकों ने जो सहयोग दिया वह काबिले तारीफ है। नगर निगम की ओर से दिन व रात की स्वीपिंग के इंतजाम बेहतरीन होने की वजह से यह मुकाम मिला। इसके लिए उन्होंने निगम के तमाम कर्मचारियों और सफाई कत्र्ताओं को बधाई दी है। आयुक्त ने कहा है कि जिस प्रकार करनाल पिछले 3 सालों से स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार आगे बढ़ रहा है, उससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि अब इस शहर के लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो चुके हैं और उनमें साफ-सफाई रखने के प्रति समझ-बूझ आ गई है।  

गंदगी से मुक्त शहर के नाते मिले 3 स्टार  
स्वच्छता का लेकर बुधवार करनाल के लिए महत्वपूर्ण रहा। शहर को एक नहीं बल्कि 2-2 उपलब्धियां हासिल हुईं। नगर निगम प्रशासन और नागरिकों को इसका श्रेय जाता है। जहां एक ओर स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामों में करनाल को राष्ट्रीय स्तर पर 24वां रैंक हासिल हुआ है वहीं दूसरी ओर गारबेज फ्र ी सिटी यानि गंदगी से मुक्त शहर के नाते 3 स्टार मिले हैं।  पुरस्कार, केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वितरित किए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!