Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Dec, 2024 08:08 PM

हरियाणा सरकार की एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली। सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा सरकार की एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली। सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी लेटर के अनुसार डॉक्टर अर्शदीप सिंह चावला को हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन, करनाल का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. कृष्ण कुमार को रोहतक एडीजीपी, अमिताभ सिंह ढिल्लों को हरियाणा स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो के डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सौरभ सिंह को एडीजीपी CPT&R भोंडसी की जिम्मेदारी दी गई है। सिबाश कबिराज को आईजीपी अंबाला रेंज लगाया गया है। सतिंदर कुमार गुप्ता को कमिश्नर फरीदाबाद लगाया गया। गौरव डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम बने हैं तो वहीं, मयंक गुप्ता को एसपी रेवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
ट्रांसफर किए अधिकारियों की लिस्ट

बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग के कुल 82 डीएसपी के तबादले किए गए थे। पहले 47 एचसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)