Edited By Manisha rana, Updated: 20 Dec, 2024 11:35 AM
हरियाणा सरकार द्वारा गरीब और वंचित तबकों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ पात्र लोग समय- समय पर ले भी रहे हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा फैमिली आईडी की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र (PPP) में...
हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार द्वारा गरीब और वंचित तबकों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ पात्र लोग समय- समय पर ले भी रहे हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा फैमिली आईडी की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज डाटा के आधार पर दिया जा रहा है। अब सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (Family ID) में नए ऑप्शन जोड़े जा रहे हैं, जिनसे गृहणियों और बेरोजगार युवाओं को सीधे तौर पर फायदा होने वाला है।
बता दें कि फैमिली आईडी में बेरोजगार युवाओं और ग्रहणियों को पहचान दर्ज करने का ऑप्शन दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके। कई सरकारी सेवाओं को फैमिली आईडी के साथ जोड़ा गया है, जिससे ऑटोमेटिक जानकारी अपडेट होगी।
बेरोजगारों और गृहणियों को एक साथ मिलेगा डाटा
वहीं वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन योजना समेत कई योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा गया है। फैमिली आईडी को सही प्रकार से अपडेट करने से सरकार को बेरोजगारों और गृहणियों का एक साथ डाटा मिल जाएगा। फैमिली आईडी के अनुसार जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें सरकार द्वारा रोजगार योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ सीधे तौर पर दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)