Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Mar, 2025 02:50 PM

शादी के बाद नव दंपत्ति के जीवन में होने वाले विवादों को रोकने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विवाह पूर्व परामर्श केंद्र की शुरूआत की गई। प्रदेश का पहला विवाह पूर्व परामर्श केंद्र तेरे मेरे सपने गुड़गांव के सिविल अस्पताल में शुरू किया गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): शादी के बाद नव दंपत्ति के जीवन में होने वाले विवादों को रोकने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विवाह पूर्व परामर्श केंद्र की शुरूआत की गई। प्रदेश का पहला विवाह पूर्व परामर्श केंद्र तेरे मेरे सपने गुड़गांव के सिविल अस्पताल में शुरू किया गया। यहां वैवाहिक जीवन को सफलतापूर्वक जीने के लिए और आए दिन होने वाले विवादों को रोकने के लिए सलाह दी जाएगी या यूं कहें कि तेरे मेरे सपने से हमारे जीवन के सपने बनाने का प्रयास किया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस केंद्र की शुरूआत राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता और हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने की। इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता ने कहा कि आजकल देखने में आया है कि शादी के कुछ ही दिनों के बाद नव दंपत्ति और उनके परिवारों में मामूली बात पर विवाद शुरू हो जाता है। हालात यहां तक हो जाते हैं कि कुछ ही समय में उनके बीच की दूरियां तलाक तक पहुंच जाती हैं। समाज को इस दिशा में जाने से रोकने और नवदंपत्ति को सुखी और वैवाहिक जीवन खुशी से व्यतीत करने के लिए इस परामर्श केंद्र में सलाह दी जाएगी।
इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए व युवाओं को नई दिशा देने के लिए इस केंद्र की स्थापना की गई है। जल्द ही पूरे प्रदेश के सभी 22 जिलों में इस तरह के केंद्रों की शुरूआत की जाएगी ताकि दंपत्तियों के बीच हो रहे विवादों को रोकने और परिवारों के मनमुटाव को कम करने में सहायता मिले। जब दोनों पक्षों में ही कोई विवाद नहीं रहेगा तो देश के विकास में भी सहायता मिलेगी।
इस केंद्र की शुरूआत से एक आस जगी है कि आए दिन नव दंपतियों के जीवन में होने वाली उठापटक से छुटकारा मिल जाएगा और दंपत्ति किसी समस्या का समाधान तलाक लेकर नहीं बल्कि समस्या को खत्म करके कर सकेंगे। जल्द ही इन केंद्रों के लिए नई गाइडलाइन भी तैयार कर दी जाएंगी।