हरियाणा DGP की गैंगस्टरों को खुली चुनौती, बोले- मां का दूध पीया है तो टिक कर दिखाओ...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 08:56 PM

haryana dgp issues open challenge to gangsters

हरियाणा पुलिस के DGP ओपी सिंह ने बुधवार दोपहर बाद रोहतक पुलिस का औचक निरीक्षण किया।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा पुलिस के DGP ओपी सिंह ने बुधवार दोपहर बाद रोहतक पुलिस का औचक निरीक्षण किया। पुलिस लाइन पहुंचने पर जवानों ने उन्हें सलामी दी, जबकि एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।

डीजीपी ओपी सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी संघर्ष और साहस की मांग करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कोई जाति नहीं होती, उसकी बस एक ही पहचान है खाकी। हर मामला एक सप्ताह में निपटाया जाना चाहिए।

कुत्ते की तरह मारे जाते हैं- DGP

गैंगस्टरों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठकर धमकी देने वाले लोग गीदड़ हैं, अगर मां का दूध पीया है तो एक जगह टिक कर दिखाएं। उन्होंने बदमाशों को खुली चुनौती दी है। उन्होने कहा कि ये अपने आप को गुंडे कहने वाले पूरी जिंदगी गीदड़ की तरह भागते रहते हैं और फिर कुत्ते की तरह मारे जाते हैं।

100 से अधिक टीमें सक्रिय हैं- DGP

डीजीपी ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 100 से अधिक टीमें सक्रिय हैं। साथ ही, नशे के खिलाफ चल रहे अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक 150 से अधिक सप्लायर पकड़े जा चुके हैं, जिन्हें दो साल की गैर-जमानती सजा का प्रावधान है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!