हरियाणा बोर्ड: 12वीं में दीपक, पलक, शिव और शिवानी ने प्रदेश में किया टॉप

Edited By Shivam, Updated: 15 May, 2019 08:53 PM

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार का परीक्षा परिणाम पिछली बार के परिणामों से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा आया है। पूरे प्रदेश में एक लाख 91 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,42,640 बच्चे पास हुए हैं,...

भिवानी: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार का परीक्षा परिणाम पिछली बार के परिणामों से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा आया है। पूरे प्रदेश में एक लाख 91 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,42,640 बच्चे पास हुए हैं, वहीं 29,688 की कंपार्टमेंट आई है। इस बार परीक्षा परिणाम 74.48 प्रतिशत रहा। पलवल के कला वर्ग में शिवकुमार और फरीदाबाद की शिवानी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है, दोनों ने 500 में 494 नंबर हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पलवल की मानसी रही हैं। विज्ञान वर्ग में भिवानी के दीपक ने 497 अंक हासिल करके प्रदेश में टॉप किया।

PunjabKesari

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां इस लिंक http://haryana.indiaresults.com/hbse/default.htm पर देख सकते हैं।

टॉप 14 विद्यार्थी-

नाम जिला वर्ग अंक  स्थान
दीपक भिवानी विज्ञान 497 पहला
शिव कुमार पलवल कला 494 पहला
शिवानी वत्स फरीदाबाद कला 494 पहला
पलक हिसार वाणिज्य 494 पहला
तमन्ना गुप्ता फतेहाबाद  वाणिज्य 493  द्वितीय
मुस्कान भारद्वाज झज्जर विज्ञान 492  द्वितीय
मानसी फरीदाबाद कला 492  द्वितीय
मोनिका हिसार वाणिज्य 491 तृतीय
गीता जींद कला 491 तृतीय
राखी  कैथल कला 490 तृतीय
गिफ्टी रेवाड़ी विज्ञान 490 तृतीय
अवनीत कौर फतेहाबाद वाणिज्य 490 तृतीय
सुष्मा हिसार कला 490 तृतीय
दिक्षा फतेहाबाद वाणिज्य 490 तृतीय


रिजल्ट से संबंधित कुछ खास बातें-

  • परीक्षार्थी मोबाईल ऐप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं। 
  • परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
  • परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 82.48 रही तो वही लड़कों की पास प्रतिशतता 68.01 प्रतिशत रही।
  •  ग्रामीण क्षेत्र में 75.74 प्रतिशत पास, शहरी क्षेत्र में 71.83 प्रतिशत बच्चे पास।
  • राजकीय विद्यालय में 76.39 प्रतिशत व प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 72.61 प्रतिशत रही।



PunjabKesari, result

यहां बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक परीक्षा में 82.48 प्रतिशत लड़कियों व 68.01 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है। इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 14.47 फीसदी ज्यादा प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।

PunjabKesari, bhiwani

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में प्रथण स्थान पर दीपक, बवानीखेड़ा (भिवानी) ने 497 अंकर अर्जित करके प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पलक पीजीएसडी (हिसार) ने 494 अंक प्राप्त करके हासिल किया है। वहीं कला संकाय में शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल (पलवल ) व शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल (फरीदाबाद, मोहना) ने 500 में से 494 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

जिलावार परिणाम की बात की जाए तो रेवाड़ी जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 80.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। महज 55.57 पास प्रतिशत के साथ पलवल जिले का रिजल्ट सबसे खराब रहा। हालांकि यहां से शिव कुमार आर्ट्स में राज्यभर में टॉप रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!