Electricity Bill: हरियाणा के इन परिवारों की होगी बिजली का बिल माफ, बस करें ये काम

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Jan, 2025 04:22 PM

haryana bijli bill mafi yojana government will waive electricity bills

हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए बिजली बिल माफी योजना शुरू की है। इसके तहत उन परिवारों के माफ किए जाएंगे। आइए जानें आप इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

डेस्कः अगर आप भी हरियाणा के रहने वाले हैं और भारी भरकम बिजली बिल से परेशान है तो आपके लिए काम की खबर है। बता दें हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों की मदद के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने लोगों के लिए बिजली बिल माफी योजना शुरू की है। इसके तहत उन परिवारों के माफ किए जाएंगे जिनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे या जो डिफॉल्टर घोषित हो गए थे।

क्यों पड़ी योजना की जरूरत?

हरियाणा में जनसंख्या और बिजली की मांग बढ़ने की वजह से गरीब और कम इनकम वाले परिवारों पर बिली का बोझ बढ़ता जा रहा था। बिजली बिल माफी स्कीम उन परिवारों को राहत देने के लिए बनाई गई है, ताकि वे पुराने बिलों की चिंता मुक्त होकर अच्छा जीवन जी सकें।

किसे मिलेगा लाभ?

यह स्कीम सिर्फ हरियाणा के उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिनके बिजली कनेक्शन 31 दिसंबर 2023 को काट दिए गए थे, जिन्हें बिजली विभाग ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। जिनके पास जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं, जैसे परिवार पहचान पत्र, बिजली मीटर आदि।

 

हरियाणा बिजली बिल माफी योजना 2024?

हरियाणा बिजली बिल माफी योजना  राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बिजली बिलों के बोझ से राहत दिलाना। इस योजना के तहत, हरियाणा राज्य के योग्य परिवारों को हर महीने 140 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा। इसके अलावा, उन उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी जो पुराने बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। साथ ही, अगर आप हर महीने 2 किलोवाट या उससे कम बिजली का उपयोग करते हैं तो आपका बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा।

योजना के लिए शर्तें

आवेदक को हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। फैमिली आईडी और बिजली मीटर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम पर होना चाहिए। बिजली विभाग द्वारा डिफॉल्टर घोषित किया गया हो।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • फैमिली आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पुराना बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

  1. DHBVN की वेबसाइट पर जाएं।
  2. “बिजली माफी योजना” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपना मीटर नंबर डालकर स्टेटस जांचें।
  4. अगर आप योग्य हैं, तो फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन

  • अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाएं।
  • वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करके फॉर्म जमा करें।
  • आवेदन में सहायता के लिए नजदीकी लाइनमैन से संपर्क कर सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!