Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Nov, 2024 05:55 PM
विधानसभा सत्र के दौरान अकसर स्पीकर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भेदभाव करने का आरोप लगता रहता है। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष के विधायकों को अधिक और विपक्ष को कम बोलने देने का भी आरोप स्पीकर पर लगता है..
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : विधानसभा सत्र के दौरान अकसर स्पीकर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भेदभाव करने का आरोप लगता रहता है। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष के विधायकों को अधिक और विपक्ष को कम बोलने देने का भी आरोप स्पीकर पर लगता है, लेकिन इन सबके विपरीत हरियाणा की 15वीं विधानसभा के पहले सत्र के शुरूआती 2 दिनों में जिस प्रकार के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की ओर से अत्यंत संयम रखते हुए सुझबूझ और परिपक्वता का परिचय दिया। उनका ना केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष के विधायक भी कायल हो गए।
विधानसभा सत्र के दौरान जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत कुछ बोलने के लिए खड़े हुए तो उस दौरान हरविंदर कल्याण ने भाजपा के विधायकों यहां तक की संसदीय मंत्री महीपाल ढांडा को भी बैठने के लिए कह दिया। ऐसा करके हरविंद्र कल्याण दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे कद्दावर नेता का उनकी वरिष्ठता के आधार पर सम्मान करते नजर आए।
विधानसभा में कर रहे राजनीतिक इंजीनियरिंग
हरविंद्र कल्याण पेशे से भले ही इंजीनियर हो, लेकिन फिलहाल हरियाणा विदानसभा के स्पीकर होने के नाते एक राजनीतिक इंजीनियरिंग करते नजर आ रहे हैं। तीसरी बार के विधायक हरविंद्र कल्याण सहज, सरल, मधुरभाषी और अपने से बड़ों का सम्मान करने वालों की श्रेणी में आते हैं। खुद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक डॉ. रघुबीर कादियान इस बात को लेकर विधानसभा में ही हरविंद्र कल्याण की तारीफ कर चुके हैं।
कल्याण ने ऐसे संभाली बात
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों की ओर से जब अनिल विज की सुरक्षा के मामले में सीएम पर जवाब देने या फिर जांच कमेटी बनाने के लिए दबाव बनाने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने ही खुद बात को संभाला। उन्होंने कहा कि बयान तो आते रहते हैं। इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। साथ ही अशोक अरोड़ा को घड़ी दिखाते हुए कहा कि आप अपनी बात जल्दी खत्म कर लें, अन्यथा उनका समय उनकी पार्टी के ही दूसरे विधायकों से काटा जाएगा। इसके बाद बात दूसरी तरफ घूम गई।
तीसरी बार जीतकर पहुंचे विधानसभा
हरविंद्र कल्याण भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर घरोंडा विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं। इससे पहले विधायक बनने के बाद वह आराम से नहीं बैठे थे, बल्कि विधायक बनने के बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों की पदयात्रा की, जिससे वह अपने क्षेत्र की हर समस्या की जानकारी हासिल कर सके। इसके बाद उन्होंने उन समस्याओं के निराकरण के प्रयास शुरू किए थे। कल्याण आज भी पूर्व की तरह अपने विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति के साथ पूरे सम्मान और आदर से मिलकर उनकी हर बात को ध्यान से सुनते हैं और संभव बात को पूरा करने की भी पूरी कोशिश करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)