मातम में तब्दील हुई खुशियां, बर्थ डे के दिन ही जोहड़ में डूबने से दो दोस्तों की मौत

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Jun, 2023 08:47 PM

happiness turned into mourning two friends died due to drowning

रेवाड़ी में रहने वाले एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब जन्मदिन वाले दिन ही 22 वर्षीय एक युवक की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई।

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी में रहने वाले एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब जन्मदिन वाले दिन ही 22 वर्षीय एक युवक की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। इतना ही नहीं  इस युवक के साथ नहाने गए दूसरे युवक को भी नहीं बचाया जा सका। काफी मशक्कत के बाद उसे जोहड़ से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी। एक साथ दो युवकों की हुई मौत के बाद दोनों के परिवारों में मातम छा गया।

बता दें कि रेवाड़ी के मोहल्ला कुतुबपुर में रहने वाले 22 वर्षीय धर्मवीर नामक युवक का आज जन्मदिन था। जिसे लेकर वह अपने दो दोस्तों के साथ पहले गोपाल देव चौक के पास शराब पार्टी की। इसके बाद तीनों दोस्त नहाने के लिए रेवाड़ी के भाड़ावास रोड स्थित जातुवास गांव पहुंच गए। बताया जाता है कि शराब पी लेने के कारण धर्मवीर और उसके दोस्त गौरव की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक बच गया। तीसरे दोस्त द्वारा शोर मचाने के बाद वहां भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने पहले धर्मवीर को जोहड़ से बाहर निकाला। फिर काफी मशक्कत के बाद गौरव को जोहड़ से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं युवकों की मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!