Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Dec, 2024 08:55 PM
हांसी उपमंडल के गांव डाटा में तीन दिन से लापता युवक का शव रविवार दोपहर बाद गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
हांसी (संदीप सैनी): हांसी उपमंडल के गांव डाटा में तीन दिन से लापता युवक का शव रविवार दोपहर बाद गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। तालाब में मिले शव की सूचना मिलते सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकाल पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल हांसी के मोर्चरी में रखवाया गया।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार अमन उर्फ़ रवि पिछले ढाई साल से अपनी मां के साथ गांव डाटा में अपने मामा के घर रहता था। लेकिन पिछले तीन दिन से वह घर से लापता था। जिसके बाद उसकी मां सुशीला ने शनिवार दोपहर बाद सरपंच प्रतिनिधी सतपाल के घर पहुंच अपने बेटे के लापता होने के बारे में बताया और उस सरपंच प्रतिनिधी सतपाल से बेटे को तलाश करने में मदद करने की गुहार लगाई। जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि ने उसके बेटे का तालाश करने में सहायता प्रदान करने तथा इस बारे पुलिस को सूचना देने की बात कही, जिसके बाद रविवार सुबह करीब 10 बजे युवक की मां फिर से उनके पास आई। सतपाल ने उसे अपना नंबर दिया और सदर थाना हांसी में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भेजा गया। फिर युवक का रविवार दोपहर तालाब के उस कोने में शव मिला, जहां लोगों का आवागमन बहुत कम हैं।
वहीं, गांव के ही एक युवक ने बताया कि उसने शनिवार शाम रवि को तालाब पर टहलते हुए देखा था, लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि वह तीन दिन से घर से लापता हैं। तीन दिन से लापता युवक का रविवार दोपहर बाद शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण तालाब पर एकत्रित हो गए।
तालाब में मिले शव की पहचान जींद जिले के गांव छातर निवासी 19 वषीय अमन उर्फ रवि के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई पुलिस व एसएफएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकाल पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल हांसी के मोर्चरी में रखवाया गया। जहां सोमवार को उसके स्वजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मामले की जांच शुरूः थाना प्रभारी
सदर थाना प्रभारी सिधदाथ बिश्नोई ने बताया कि तालाब में युवक का शव तैरने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।