गुड़गांव पुलिस बनी बुढ़ापे का सहारा, प्रोजेक्ट साथ की हुई शुरूआत

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Apr, 2025 03:01 PM

gurgaon police launch project saath for senior citizen

सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली गुड़गांव पुलिस का आज सेवा का भाव देखने को मिला। गुड़गांव में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा करने के साथ ही उनकी देखरेख करने का गुड़गांव पुलिस ने जिम्मा ले लिया है।

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली गुड़गांव पुलिस का आज सेवा का भाव देखने को मिला। गुड़गांव में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा करने के साथ ही उनकी देखरेख करने का गुड़गांव पुलिस ने जिम्मा ले लिया है। पुलिस ने सेक्टर-4 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट साथ का शुभारंभ किया है। प्रोजेक्ट की शुरूआत गुड़गांव पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने विधिवत रूप से की। प्रोजेक्ट सीनियर एसिस्टेंस एंड टाइमली हेल्प यानी साथ के नाम से शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सहायता प्रदान करना और उनकी सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहना है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की मानें तो ज्यादातर बुजुर्ग किसी न किसी कारणवश घर में अकेले रहते हैं। यह प्रोजेक्ट 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए कार्य करेगा जिसके लिए बुजुर्ग को अपना रजिस्ट्रेशन गुड़गांव पुलिस के साथ करना होगा। इसके बाद संबंधित थाने से एक बीट ऑफिसर रोजाना, साप्ताहिक अथवा पाक्षिक रूप से उनके घर जाएगा और उनकी हर संभव सहायता करेगा। रजिस्ट्रेशन किए जाने के 24 घंटे में ही यह सुविधा सीनियर सिटीजन को मिलनी शुरू हो जाएगी।

 

पुलिस कमिश्नर की मानें तो पहले वरिष्ठ नागरिकों के लिए जो प्रोजेक्ट चलाए जा रहे थे उन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को मुख्य धारा में जोड़ दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर अधिकारी के तबादले का भी असर नहीं होगा। मुख्य धारा में जुड़े होने के कारण इसे प्राथमिकता मिलेगा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति जागरुक भी किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी उनके इमोशंस के साथ खेलकर ठगी का शिकार बनाते हैं। ऐसे में वह उनके झांसे में न आएं। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर बुजुर्ग ही नहीं पुलिस आयुक्त स्वयं उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि यह प्रोजेक्ट कितना सफल होगा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!