Edited By Manisha rana, Updated: 04 Apr, 2025 09:12 AM

कुरुक्षेत्र जिले से हैरान करने का मामला सामने आया है यहां गर्लफ्रेंड की रिश्तेदार के साथ मिल दोस्त को हनीट्रैप में फंसाकर 25 हजार रुपए ठगे।
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले से हैरान करने का मामला सामने आया है यहां गर्लफ्रेंड की रिश्तेदार के साथ मिल दोस्त को हनीट्रैप में फंसाकर 25 हजार रुपए ठगे। इस मामले में सीआईए ने 2 युवतियों सहित 3 लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
पीड़ित ने बताया कि वह लेबोरेटरी का काम करता है। कुछ दिन पहले उसे इंस्टाग्राम पर एक युवती ने मैसेज किया और बॉडी चेकअप कराने की बात कही। इसके बाद युवती ने शाहाबाद बस स्टैंड पर बुलाया, जहां वह उसे ऑटो में बैठकर एक रेस्तरां में ले गई। जब वह युवती के साथ रेस्तरांं से बाहर निकला, तो एक कार में आए लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसका पर्स, 25 हजार रुपए और कागजात छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
वहीं कार्रवाई करते हुए CIA-1 इंचार्ज ने कहा कि इस वारदात की पूरी साजिश आशु ने रची थी। कुलदीप उसका दोस्त था। आशु को पता था कुलदीप के पास पैसों की कमी नहीं है तो उसके बाद प्लैन बनाया। उसने अपनी प्रेमिका रमनजीत और उसकी सहेली कीरत के साथ मिलकर साजिश रची। इस मामले में तीन और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। उन्हें भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)