Edited By Isha, Updated: 04 Apr, 2025 04:46 PM

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने पुष्टि की है कि नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता का पहला संस्करण 24 मई को होगा। यह प्रतियोगिता हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
हरियाणा डेस्क: वर्ल्ड एथलेटिक्स ने पुष्टि की है कि नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता का पहला संस्करण 24 मई को होगा। यह प्रतियोगिता हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
एनसी क्लासिक के नाम से जाने जानी वाली इस एक दिवसीय भाला फेंक प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स ‘ए’ श्रेणी की प्रतियोगिता का दर्जा दिया गया है। यह रैंकिंग प्वाइंट के मामले में कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड-लेवल प्रतियोगिता के बराबर है। कॉन्टिनेंटल टूर, डायमंड लीग के बाद दूसरी श्रेणी की ग्लोबल एथलेटिक्स सीरीज है, जिसे 2020 में वर्ल्ड चैलेंज सीरीज के स्थान के रूप में लॉन्च किया गया था। इसमें चार स्तर शामिल हैं - स्वर्ण, रजत, कांस्य और चैलेंजर।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की अगुवाई में, इस इवेंट में दुनिया भर के शीर्ष पुरुष और महिला जैवलिन थ्रोअर पहली बार भारत में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगें। एएफआई के पूर्व अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने पहले कहा था कि इनविटेशनल टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग में दुनिया के शीर्ष 10 भाला फेंक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस इवेंट के आयोजकों में नीरज चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू शामिल हैं। वे इस इवेंट को वर्ल्ड एथलेटिक्स कैलेंडर में वार्षिक इवेंट बनाना चाहते हैं।
नीरज ने आखिरी बार पिछले साल भुवनेश्वर में नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा की थी, जिसमें उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक की तैयारी के लिए 82.27 मीटर का थ्रो किया था।एनसी क्लासिक 2025 टोक्यो में 13 से 21 सितंबर तक होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एक महत्वपूर्ण क्वालिफिकेशन इवेंट के रूप में भी काम करेगा। हालांकि मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज ने पहले ही अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।