Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Apr, 2025 09:15 AM
सरस्वती कुंज एरिया में बने एक लॉजिस्टिक कंपनी के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। घटना देर रात को उस वक्त हुई जब वेयरहाउस के कर्मचारी टी ब्रेक के लिए बाहर आए थे।
गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): सरस्वती कुंज एरिया में बने एक लॉजिस्टिक कंपनी के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। घटना देर रात को उस वक्त हुई जब वेयरहाउस के कर्मचारी टी ब्रेक के लिए बाहर आए थे। टी ब्रेक समाप्त होने के बाद जैसे ही वह वापस वेयरहाउस में गए तो अचानक आग की लपटे देखकर वापस बाहर भाग आए। कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास तो किया, लेकिन वेयरहाउस में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण भी आग तेजी से फैलने लगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने गुड़गांव सहित, सोहना, पटौदी, झज्जर, नूंह के दमकल केंद्रों से दो दर्जन गाड़ियों को मौके पर बुला लिया जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग की उंची लपटे दूर से ही देखी जा रही थी। अधिकारियों की मानें तो इस वेयरहाउस में घरेलू उत्पादों के साथ-साथ जूते, परफ्यूम, कपड़े व शराब की भारी संख्या होने के कारण आग तेजी से फैली। इस आग के कारण वेयरहाउस की टीनशैड से बनी छत भी गिर गई जिसके कारण आग पर काबू पाने में परेशानी भी हुई।
दमकल अधिकारी जय नारायण की मानें तो यहां हजारों पेटियां शराब की रखी हुई थी जिसके कारण आग तेजी से फैली। वहीं, छत गिरने के बाद मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। वहीं, आग से उठ रहे धुएं के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वेयरहाउस मालिक की मानें तो यहां अलग-अलग कंपनियों का करोड़ों रुपए का सामान रखा हुआ था जोकि पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उधर 90 हजार वर्ग फीट में बने इस वेयरहाउस में लगी आग से उठ रहे धुएं से आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ा।
अधिकारियों की मानें तो करीब आठ घंटे बाद आग पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन जांच करने के दौरान टीन शेड हटाते ही आग एक बार दोबारा लग रही है जिसे कंट्रोल करने के लिए दमकल कर्मी कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा शराब की पेटियों में भी रुक रुक कर आग लग रही है और बोतलें गर्म होकर फट रही हैं जिसके कारण थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस वेयरहाउस में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।